नवीनतम

विचार

सिर्फ उतना ही विनम्र बनना चाहिए जितना जरूरी हो
वेवजह की विनम्रतादूसरों के अहम को बढ़ावा देती है.....
 

बुरे वक़्त में कंधे पर रखा गया हाथ, कामयाबी के बाद की तालियों से भी अधिक मूल्यवान होता है।

अमीर के जीवन में जो महत्व
सोने की चेन का होता है,
गरीब के जीवन में वही महत्व
चैन से सोने का होता है......

किसी को सुधारने की कोशिश करने की बजाए स्वयं को सुधारने की मेहनत करेंगे तो पार हो जायेंगे क्योंकि भगवान भी मनुष्य को नहीं बदल सकता जब तक वह खुद न चाहे.....

"मस्तक को थोड़ा झुका कर देखिए अभिमान मर जायेगा"
"इच्छाओं को थोड़ा घटाकर देखिए खुशियों का संसार नजर आएगा "

: ज़िंदगी सँवारने कोतो ज़िंदगी पड़ी है.....चलो वो लम्हा सँवार लेते हैजहाँ ज़िंदगी खड़ी है.......

ख़ुद को बदलने कासबसे अच्छा तरीका है उन लोगों के साथ पकड़ लो जो पहले से ही उस रास्ते पर हैंऔर जिस पर आप जाना चाहते हैं.....

जिस तरह लोहे को उसके अन्दर की जंग ही मारती है उसी प्रकार मानव को उसके अन्दर की विकृत मानसिकता ही समाप्त करती है।

अपने जीवन की तुलना किसी
के साथ नहीं करनी चाहिए
  "सूर्य" और "चद्रमा" के
   बीच कोई तुलना नहीं हैं
जब जिसका वक़्त आता है
     तभी वो चमकता है   
    
हर एक व्यक्ति के प्रतिदयालु रहें व प्रेम रखेंक्योंकिहर व्यक्ति
एक कठिन लड़ाई लड़ रहा है

प्रसन्नता के लिए अलग से
संसाधन जुटाने की आवश्यकता नहीं जो उपलब्ध हैं पर्याप्त हैं
क्योंकि यदि प्रसन्नता संसाधनों में होती
तो साधन संपन्न लोगों की वस्तु हो कर रह जाती........

किसी मे कोई कमी दिखाई दे
तो उसे समझाओ ...

लेकिन हर किसी मे कमी दिखाई दे
तो खुद को समझाओ ..

कोई टिप्पणी नहीं