ज़िन्दगी
मिलता तो बहुत है इस ज़िन्दगी में बस हम गिनती उसी की करते हैं जो हासिल न हो सका
जिनके पास अपने हैं,
वो अपनों से झगड़ते हैं.
जिनका कोई नहीं अपना,
वो अपनों को तरसते हैं.
कल न हम होंगे न गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिललिसा होगा.
जो लम्हे हैं चलो हंसकर बिता लें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा.
ताकत अपने लफ़्ज़ों में डालों आवाज़ में नहीं,
क्यूँकि फसल बारिश से उगती है बाढ़ से नहीं.
☄ तू जिंदगी को जी
उसे समझने की कोशिश ना कर।☄
☄चलते वक़्त के साथ तू भी चल,वक्त को बदलने की कोशिश न कर..
☄दिल खोल कर साँस ले,
अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर..
☄कुछ बाते भगवान पर छोड़ दे, सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर....!
कोई टिप्पणी नहीं