मेरे बारे में
मेरा नाम अनिरुद्ध शर्मा है. मैं इलेक्ट्रॉनिक्स अभियांत्रिकी में स्नातक हूँ.मुझे रचनात्मक तथा नया कार्य करना पसंद है. मुझे नए लोगों से मिलना पसंद हैं. गाना और लिखना भी मुझे बहुत अच्छा लगता है.
व्यावसायिक तोर पर मैं एक प्रयोगशाला में कार्यरत हूँ जिसमे की हमारा लक्ष्य होता है की हम नयी तकनीकों की मदद से मानव जीवन को कैसे और आसान बना सकते हैं.
यह ब्लॉग चलाने की और अपने अंदर छुपे कवी को निखारने की प्रेरणा मुझे मेरे माता पिता से मिली है. उन्होंने हमेशा ही मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
और आभारी हूँ मैं अपने दादा जी और दादी जी का जिनकी वजह से मेरे अंदर भी एक कवी के गुण आ पाये.
मेरे दादा जी एक महान कवी, शायर, लेखक, नाटककार,हिंदी के ज्ञानी,वैध तथा अध्यापक थे.
मैं जन्मो जन्मान्तर तक अपने दादा दादी तथा पापा मम्मी का ऋणी रहूँगा.
यहाँ बताये गए सारे विचार, दर्शायें गए चित्र और प्रयोगात्मक विश्लेषण मेरे अपने हैं . कुछ विचार बदलाव लाने के लिए लिखे गए हैं. इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ समाज में बदलाव लाना हैं और समाज में हो रही गलत रीतियों को दूर करना हैं . मेरा मकसद किसी का दिल दुखाना नहीं है.
कोई टिप्पणी नहीं