नीचे दिए गए गणक से आप अधिकतक 10 प्रतिरोधक की गणना श्रेणी या समान्तर में कर सकते हैंहमें जितने भी प्रतिरोधक का मान निकलना हो हम उसे भर देंगे और नीचे उनका एकत्र मान अपने आप आ जायेगाश्रेणीसमान्तरOhmOhmउत्तरR1R1R(Ohm)R2R2R3R3R4R4R5R5R6R6R7R7R8R8R9R9R10R10R(Ohm)प्रयोग करने विधि :-श्रेणी हेतु :- जब हमें एक श्रेणी में लगे प्रतिरोधक का मान निकलना हो तो बस सभी प्रतिरोधक का मान ओह्म में दिए गए रिक्त स्थानों में भर दें। नीचे पाने आप सब का एक मान आ जायेगा। यह जरूरी नहीं है की आप सारे दस के दस खाने भरें। जीने प्रतिरोधक हों उतने ही खाने भरें, बाकी खाली छोड़ न या शून्य लिख दें।समान्तर हेतु :- समान्तर में इसका प्रयोग थोडा पेचीदा हो जाता है। चूंकि समान्तर की गणना एक दम सीधी नहीं होती इसलिए हमें इसे दूसरे तरीके से करना होगा। जितने भी प्रतिरोधक का मान आपको समान्तर में निकलना है उन्हें आप ऊपर से खानों भरते आयें। आप अपना अंतिम मान भरने के बाद दाहिने खाने को देखें। यही आपके सभी प्रतिरोधक का एक मान है।
कोई टिप्पणी नहीं