नवीनतम

कोका कोला

दो दोस्त दुकान दुकान जाकर माल बेचा करते थे।
गर्मियों के दिन थे जब भी प्यास लगती तो कोका कोला लेकर उससे अपनी प्यास बुझाया करते थे।
समय बीतता चला गया साल 2 साल इस तरीके से उन्होंने काम किया तो बहुत लोग मना करते थे कि रोजाना इतनी कोक मत पिया करो जबकि इस बात का मालूम था कि स्वामी रामदेव जी एक ही बात कहते हैं कि यह टॉयलेट क्लीनर है इसलिए इसको नहीं पीना चाहिए।

इसके अंदर ऐसे केमिकल डाले जाते हैं जो नस नाड़ियों को नुकसान पहुंचाते हैं।

एक दिन क्या हुआ अमिताभ बच्चन की खबर सुनी टीवी में, उनकी जो लार्ज इंटेस्टाइन (बड़ी आंत्रियां) उनके अंदर जख्म हो गए हैं डॉक्टरों ने पता लगाया तो वह कोका कोला बहुत पिया करते थे जिस कारण से उनकी बड़ी आंतों में जख्म हो गया था।

उन्होंने कसम खाई थी कि आज के बाद मैं कोका कोला का प्रचार नहीं करूंगा उन्होंने उसका त्याग कर दिया परंतु जब यह दोनों दोस्तों को पता लगा कि यह नुकसानदायक है उसके अंदर एक ऐसा नशा होता है इसको छोड़ने के लिए कोशिश की जाए तो छोड़ी नहीं जाती। बहुत कोशिश करी इसको छोड़ने की परंतु छोड़ नहीं पा रहे थे।

एक दिन अचानक रात को कोका कोला पी कर सो गए जब सुबह उठे तो छाती के अंदर बड़ी जबरदस्त दर्द उठी। पीड़ा बर्दाश्त नहीं हो रही थी।

दवाई ली आराम तो आ गया परंतु पता लगा कि इसके अंदर जो केमिकल होते हैं वह शरीर के अंदर जख्म पैदा करते हैं तो उन्होंने प्रतिज्ञा करी कि आज के बाद हम कोका कोला नहीं पिएंगे।

सार:-

जिंदगी में ध्यान रहे नशा किसी भी चीज का हो, बुरा होता है। कोका कोला एक ऐसी चीज है अगर इसकी आदत लग जाए तो छोड़ना बहुत मुश्किल है इसके अंदर भी कोई ना कोई ऐसी चीज है जिस में नशा छुपा हुआ है शरीर की हड्डियां गलाती है। यह शारीर में जख्म पैदा करती है। यह एक स्लो पाइजन है इसलिए कोका कोला शरीर के लिए हानिकारक है। कृपया इसका त्याग कर दें।

आगे आपकी जैसी इच्छा।

कोक को रिश्तेदारों के आगे रखना एक सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है।
कोक के बिना भी अगर हम कुछ दे सकें तो गर्मियों की सौगात है छाछ, आम पन्ना, मैंगो शेक, निम्बू पानी, मीठी लस्सी, जल जीरा, एप्पल शेक।

इस तरीके के रस हम पिलाकर रिश्तेदारों की सेवा कर सकते हैं

ओम शांति

कोई टिप्पणी नहीं