नवीनतम

जीवन का एक और सच

मैं प्रतिदिन घर से कार्यालय जाने के लिए भारतीय रेल का प्रयोग करता हूँ और उनके द्वारा बनाये एंड्रॉइड एप से यह जानता रहता हूँ की जिन जिन ट्रेनों में मैं जा सकता हूँ वे समय पर हैं या कोई विलम्ब से भी है।
image


कई बार तो ऐसा होता है कि सारी ट्रेनें समय पर हैं। मैं खुश हो जाता हूँ पर थोड़ी देर बाद पता चलता है की भारतीय रेल के गणक में ज्यादा भार आ जाने की वजह से वह सही गणना नही कर पाया।
ठीक यही कुछ हमारे जीवन में होता है।
यदि आपको लगे की आपके जीवन में कोई परेशानी नहीं है और सबकुछ सही चल रहा है तो जरा सावधानी से देखें ,की कहीं आप गलत राह पर तो नहीं चल रहे। क्योकि सच्चाई और सफलता की राह में बड़ी परेशानी आती है।कोई ऐसा काम नही जो आप बिना परेशानी पूरा कर सकें , और यदि कर पा रहे हैं तो निश्चित ही वह छोटा रास्ता है जो चतुराई,झूठ से हो कर गुजरता है।
सफलता की राह में मुश्किलें आनी ही आनी हैं क्यों की वह सच्चाई,ईमानदारी भरा लंबा रास्ता है।
इसलिए बिना डरे ,पूरे उत्साह से सफलता की राह पर चलते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं