नवीनतम

व्यस्त और काम करने वालों के लक्षण

व्यस्त आदमी के सामने कई काम होंगे और वो सभी कामों को एक साथ पूरा करने की फ़िराक में रहता है, परंतु एक काम करने वाला व्यक्ति अपने सभी कामों की सूची बनाकर उन्हें क्रमानुसार पूरा करता है

व्यस्त व्यक्ति के पास कभी आपसे बात करने का समय नहीं होगा बल्कि काम करने वाले के पास होगा

व्यस्त व्यक्ति हर सवाल का जवाब एक दम दे देगा और काम करने वाला व्यक्ति सोच समझकर , समय लगाकर देगा

व्यस्त व्यक्ति सोचता है की कंपनी उसकी वजह से चल रही है और काम करने वाला सोचता है की वो कंपनी की वजह से है

व्यस्त व्यक्ति अपने मालिक को खुश करने के लिए काम करता है और काम करने वाला अपने ग्राहक को

व्यस्त व्यक्ति कभी कंपनी से खुश नहीं होता जबकि काम करने वाला होता है

व्यस्त व्यक्ति बाहर से फूले और अंदर से खोखले होते है और काम करने वाले इसके बिल्कुल विपरीत

व्यस्त व्यक्ति को हर काम आखिरी समय पर याद आता है और काम करने वाले उसे समय से पहले ही पूरा कर देते हैं

कोई टिप्पणी नहीं