नवीनतम

विजेता की पहचान

अभी कुछ दिन पहले मैं कपिल शर्मा का नया धारावाहिक ' द कपिल शर्मा शो ' देख रहा था. जिसमे सायना नेहवाल मुख्य अतिथि के रूप में आई थी.
उसमे कपिल द्वारा पूछा गया एक प्रश्न का जवाब मुझे बड़ा अच्छा लगा.

प्रश्न-जब आपने अपना पहला मैच खेला था तो कभी सोचा था की आप दुनिया की नं १ खिलाडी बन जाएगी.
जवाब- नहीं.

हाँ, इसी जवाब की उम्मीद थी.

जीतने वाले अपने आज पर केन्द्रित होते हैं. वे कल के ख्वाब में नहीं खोते. हां कल की तैयारी जरूर करते हैं. यदि हम भी अपना आज सर्वश्रेष्ठ बना दे तो हमारा कल भी सर्वश्रेष्ठ हो जायेगा , पर हम कल के लिए आपना आज खो बैठते हैं और कल भी हमें नहीं मिलता.

तो कल की छोड़ो और आज पर केन्द्रित रहो.

कोई टिप्पणी नहीं