नवीनतम

सफलता की चुम्बक

ये तो आपको पता ही है की कोई भी बैंक किसी अमीर आदमी को ही ऋण देगा या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को जिसके पास गवाही के तोर पर कुछ हो। गरीब को कोई बैंक ऋण नही देता।
ये भी आपने सुना होगा की अमीर और अमीर होता रहता है , और गरीब और गरीब होता जाता है।
ऐसा ही कुछ हमारे जीवन में भी होता है। हमारी वर्तमान मानसिक स्थिति हमारे भविष्य के बारे में बताती है। यदि हम हरदम दुखी रहे तो वह सदैव दुखी रहेगा। हमें अच्छे होने में भी कोई दुःख दिखाई देगा। और यदि हम खुश है तो सदैव खुश ही रहेगा। हम हर परिस्थिति में खुश रहना सीख जायेंगे। सो दुःख भी हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
तो आज से हमें खुश रहना है और सफलता का चुम्बक बनना है जो सदैव सफलता को खींचेगा।

2 टिप्‍पणियां:

  1. सर, क्या खुश रहना अपने आप पर निर्भर है? क्या सिर्फ मन में खुश रहने की इच्छा पालने से खुश रहा जा सकता है?

    जवाब देंहटाएं
  2. बिलकुल जी. यदि हम खुश रहेंगे ( भले ही मन से) तो हम अपने सभी काम खशी पाने को ही करेंगे.

    जवाब देंहटाएं