मुझे क्या चाहिए?
1 जब तक मैं जीवित रहूँगा तब तक शारीर में एक भी रोग नहीं होना चाहिए।
2 जब में मृतयु को प्राप्त करूंगा मुझे पीड़ा नहीं होनी चाहिए।
3 मुझे किसी की बात बुरी नहीं लगनी चाहिए।
4 मुझे बीती बातें याद नहीं आनी चाहिए।
5 मुझे भविष्य की चिंता न सताए।
6 अपने ही परिवार के संबंधों में दरार नहीं आनी चाहिए।
7 मेरा मन शांत रहे।
8 में सदैव खुश रहना चाहता हूँ।
9 पति पत्नी आपस में कभी लड़ाई न हो।
10 में अपना जीवन सम्मान से जीना चाहता हूँ।
उत्तर हम सबके पास है
1 वर्तमान में जीना सीखो।
2 सकारात्मक रहें
3 पीछे मुड़ कर मत देखो , आगे बड़ो।
क्या हम इसमें पास हैं?
कोई टिप्पणी नहीं