अस्पताल का हाल
डर बैठाओ, पैसा कमाओ ।
मेरी मानो , सच को जानो
आयुर्वेद और योग
मिटाये सब रोग
ना डॉटर न अस्पताल के चक्कर
स्वस्थ शरीर से जियो जीवन जी भर
एक बात गांठ बाँध लो
सुबह योग करोगे ये ठान लो
मर्जी ना हो तब भी आना पड़ता है
मनुष्य हूँ हर रिश्ते को निभाना पड़ता है
मेरी मानो , सच को जानो
आयुर्वेद और योग
मिटाये सब रोग
ना डॉटर न अस्पताल के चक्कर
स्वस्थ शरीर से जियो जीवन जी भर
एक बात गांठ बाँध लो
सुबह योग करोगे ये ठान लो
मर्जी ना हो तब भी आना पड़ता है
मनुष्य हूँ हर रिश्ते को निभाना पड़ता है
कोई टिप्पणी नहीं