भारतीय सेना को सलाम
उरी हमले के जवाब में भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद कुछ ऐसा अपने आप ही लिखा गया
देश भक्ति सि भर आई है मेरे अंदर भी
मार गिराएंगे दुश्मन को पार सात समंदर भी
ये तो बस छोटा सा नमूना था हमारे जवाब में
असली दाव देख हार जायेंगे सेकड़ों सिकंदर भी
देश भक्ति सि भर आई है मेरे अंदर भी
मार गिराएंगे दुश्मन को पार सात समंदर भी
ये तो बस छोटा सा नमूना था हमारे जवाब में
असली दाव देख हार जायेंगे सेकड़ों सिकंदर भी
कोई टिप्पणी नहीं