ये कैसी जीत
आज इतने आगे निकल आये हम कि घर भी अनजाना लगता है
माँ का आँचल पुराना लगता है
पापा का साथ बचकाना लगता है
अरे जरा बैठकर सोचना
कि किस जीत की ख़ुशी मना रहा हूँ मैं
ऐसी जीत से तो अच्छा हार जाना लगता है
माँ का आँचल पुराना लगता है
पापा का साथ बचकाना लगता है
अरे जरा बैठकर सोचना
कि किस जीत की ख़ुशी मना रहा हूँ मैं
ऐसी जीत से तो अच्छा हार जाना लगता है
कोई टिप्पणी नहीं