नवीनतम

अपनों से हार

अपनों से तकरार का क्या फायदा
टूटा जो आशियाना अपना ही होगा
यूँ अपनों से जीत के क्या फायदा
वो हार भी तो अपनी होगी
अपनों में हार का मजा
गैरों की जीत से बडा है
पर अपनों को ही हराने
यहाँ हर कोई गैरों संग खडा है
-अनिरुद्ध शर्मा

कोई टिप्पणी नहीं