साक्षात्कार लेने वालों के प्रकार व उन्हें समझना
आज में आपको अपने अनुभव से यह बताने की कोशिश करूँगा की साक्षात्कार लेने वाले कीतने प्रकार के होते हैं।
साक्षात्कार लेने वाले मूलतः तीन प्रकार के होते हैं ।
लाला :- इस प्रकार के व्यक्ति वो होते हैं जो खुद ही अपना सारा व्यापार देखते हैं।
ये जब किसी तकनीकी व्यक्ति का साक्षात्कार लेते हैं तो बस यही पूछते हैं की " क्या यह काम हो पायेगा " ।
और काम करने को मना कों करेगा भाई !
किस्मत के धनी :- ये वो हैं जो अपने प्रबंधन के जूते चाट चाट कर अपने आप को ऐसी जगह पर स्थापित
कर लेते हैं की ये नए तकनीकी व्यक्ति का साक्षात्कार ले सकें। जब भी इन्हें साक्षात्कार लेने का मोका
मिलता हैं तो ये अपने बचपन से अब तक की पढाई का निचोड़ लगा देते है हर सवाल पूछने में।
इनकी कोशिश यही रहती हैं की सामने बैठा व्यक्ति इनके सवाल का जवाब ना दे सके।
ऐसे व्यक्ति सभी संस्थान में प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं।
विद्वान :- ये होते हैं असलियत में साक्षात्कार लेने योग्य व्यक्ति । स्वभाव से साधारण और मष्तिष्क से मजबूत।
ये आपके चाल ढाल और होऊ भाव से ही आप को पहचान लेते हैं ।
और ये सवाल भी बिलकुल सरल और मूल पूछते हैं।
लेखक
अनिरुद्ध कुमार शर्मा
साक्षात्कार लेने वाले मूलतः तीन प्रकार के होते हैं ।
लाला :- इस प्रकार के व्यक्ति वो होते हैं जो खुद ही अपना सारा व्यापार देखते हैं।
ये जब किसी तकनीकी व्यक्ति का साक्षात्कार लेते हैं तो बस यही पूछते हैं की " क्या यह काम हो पायेगा " ।
और काम करने को मना कों करेगा भाई !
किस्मत के धनी :- ये वो हैं जो अपने प्रबंधन के जूते चाट चाट कर अपने आप को ऐसी जगह पर स्थापित
कर लेते हैं की ये नए तकनीकी व्यक्ति का साक्षात्कार ले सकें। जब भी इन्हें साक्षात्कार लेने का मोका
मिलता हैं तो ये अपने बचपन से अब तक की पढाई का निचोड़ लगा देते है हर सवाल पूछने में।
इनकी कोशिश यही रहती हैं की सामने बैठा व्यक्ति इनके सवाल का जवाब ना दे सके।
ऐसे व्यक्ति सभी संस्थान में प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं।
विद्वान :- ये होते हैं असलियत में साक्षात्कार लेने योग्य व्यक्ति । स्वभाव से साधारण और मष्तिष्क से मजबूत।
ये आपके चाल ढाल और होऊ भाव से ही आप को पहचान लेते हैं ।
और ये सवाल भी बिलकुल सरल और मूल पूछते हैं।
लेखक
अनिरुद्ध कुमार शर्मा
कोई टिप्पणी नहीं