नवीनतम

आज का अनुभव

कई दिनों से मैं एक परिपथ पर रुका हुआ था उस परिपथ पर बनाये गये शुरुआती नमूने ठीक थे पर बाद में बनाये गये नमूने ठीक नही चले। बहुत देखा पर जवाब नही मिला। फिर मैंने उसे रख कर एक दूसरा काम करना शुरु कर दिया।

ये क्या! अपना दिमाग उस परिपथ से हटाते ही मुझे जवाब मिल गया।  मन मे आया तर्क मैंने परिपथ में लागू किया तो वह बिल्कुल ठीक हो गया

सीख-इससे एक बहुत ही महत्वपूर्ण सीख मिलती है कि जब आपके जीवन में कोई बड़ी समस्या आये तो बजाय उस परेशानी के बारे मे सोचने के , उसे एक तरफ रख दो। थोड़े समय बाद आपको समस्या का समाधान खुद मिल जायेगा

कोई टिप्पणी नहीं